प्रशासन अलर्ट : कोरोना संक्रमण पॉजीटिव मिलने पर डी.सी. ने लिया संज्ञान

4/4/2020 3:43:14 PM

करनाल (मनोज) : रसीन गांव में जिले का पहला कोरोना संक्रमित केस आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत घरौंडा के गांव रसीन को कैटोंमैंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा गांव हसनपुर, उपली व साथ लगते अन्य गांवों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। कई विभागों की टीमें ग्रामीणों की सुविधा के लिए तैनात कर दी गई हैं।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को इस परिस्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन द्वारा इस स्थिति पर नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

घरौंडा के एस.डी.एम. व डी.एस.पी. को स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए नोडल अफसर बनाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के परिवारजनों के साथ-साथ आस-पास के लोगों और यहां तक की पूरे गांव को सील कर उसे अन्य गांव से आइसोलेट कर दिया है। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती ओर नाके लगा दिए गए हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर से गांव में प्रवेश नहीं करेगा। न ही अंदर से व्यक्ति बाहर आएगा।  
 

Isha