10 स्कूली बसों में मिली खामियां, काटे चालान

11/21/2017 1:03:37 PM

करनाल(सरोए):एच.सी.एस. उपमंडल अधिकारी इंद्री प्रदीप कौशिक की अध्यक्षता में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद संयुक्त कमेटी द्वारा विभिन्न स्कूलों की 24 बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 बसे पॉलिसी के नियमों की उल्लंघना करती पाई गई। जिस पर एच.सी.एस. अधिकारी ने सभी बसों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा। 

एच.सी.एस. उपमंडल अधिकारी ने सभी स्कूल प्रबन्धकों, प्रधानाचार्य को कड़ी चेतावनी दी है कि वह सब अपनी बसों को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत पालना करें। क्योंकि स्कूल बसों की चैकिंग का अभियान लगातार जारी रहेगा। कमी पाई गई बसों को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही कमेटी द्वारा वहां एकत्रित सभी स्कूल बसों के चालकों-परिचालकों को बताया कि आपकी बसों में देश का भविष्य सफर कर रहा है। अत: आप यातायात नियमों की पालना करें। संयुक्त बैठक में राजकुमार राणा, सहायक सचिव, विरेन्द्र सिंह, निरीक्षक, मुनीष कुमार, निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रबन्धक इन्द्री मौजूद रहे।