सरकार के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स लामबंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2015 - 07:33 PM (IST)

करनाल, (कमल मिड्ढा) : प्रदेश सरकार द्वारा दस साल पुराने वाहनों  पर रोक लगाने के फैसले पर अब प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर्स खट्टर सरकार के विरोध में लामबंद होना शुरू हो गए हैं। करनाल में भी आज जिले भर के ट्रांसपोर्टर्स ने ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर  में अपने कार्यालय में अहम बैठक की और सरकार के इस फैसले के विरोध में आगामी रणनीति तैयार की ! बैठक में सभी  ट्रक यूनियन, थ्री व्हीलर और टेम्पू यूनियन से लोग बड़ी संख्या में मीटिंग में पहुँचे हुए थे।

इस मीटिंग के माध्यम से ट्रांसपोर्टर्स ने प्रदेश सरकार तक अपनी यह बात पहुँचाई  है, कि सरकार अपने किये गए इस फैसले पर दुबारा गौर करे और जल्द से जल्द इस फैसले को वापिस ले नहीं तो आने वाले दिनों में जल्द ही प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर्स  हड़ताल पर चले जायेंगे और चक्का जाम कर देंगे। यूनियन नेताओं ने बताया कि जिस ट्रांसपोर्टर्स के पास पहले दस दस गाड़ियां थीं अब उसके पास दो-दो गाड़ियां रह गई हैं। अगर सरकार ने बंद करना ही है तो 50 से 100 साल पुरानी फैक्टरियां और सरकारी मिलें क्यों नहीं बंद करती।वे सरे आम अपनी चिमनियों से जहरीला धुआं उगलती रहती हैं। न तो पोलूशन विभाग उनपर कोई कार्रवाई करता है, जबकि हम अपने सभी वाहनों  का समय समय पर पोलूशन भी चेक करवाते हैंं और दस साल में तो हमारे वाहनों की किश्तें भी पूरी नहीं होती हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static