चेकिंग के दौरान तेल टैंकर ने पुलिसकर्मी को कुचला

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2015 - 07:20 PM (IST)

करनाल,(कमल मिड्ढा) :  हरियाना-उत्तर प्रदेश सीमा पर गांव मंगलौरा में स्थित चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक तेज रफ़्तार तेल के टैंकर ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया। चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मी नरेश कुमार ने तेल टैंकर चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन तेल टैंकर तेज रफ़्तार था। उसने भगाने की कोशिश की और पुलिस कर्मी नरेश कुमार को  कुचल दिया।लहू लुहान हालत में घायल पुलिसकर्मी को निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी एक टांग काट दी गई,  लेकिन उसके बाद भी उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी इलाका डीएसपी  राजेश  कुमार और थाना प्रभारी कमलदीप राना मौके पर पहुंचे। कैंटर चालक कैंटर छोड़ हुआ फरार हाे गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static