कैडेट्स ने एन.सी.सी. के बी सर्टीफिकेट के लिए दी परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 02:59 PM (IST)

करनाल (पंकज) : हरियाणा एन.सी.सी. बटालियन के तत्वावधान में गुरु नानक खालसा कालेज में एन.सी.सी. के बी सर्टीफिकेट की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें गुरु नानक खालसा कालेज, दयाल सिंह कालेज, सी.एल.एस राजकीय कालेज, डी.ए.वी. कालेज, जी.सी.डब्ल्यू., एन.डी.आर.आई., शहीद ऊधम सिंह कालेज मटकमाजरी, आई.टी.आई. करनाल, डी.ए.वी. कालेज पूंडरी, पॉलीटैक्निकल नीलोखेड़ी, राजकीय कालेज घरौंडा के 289 कैडेट्स ने परीक्षा दी। जिनमें 193 एस.एस.डी. (लड़के) तथा 96 एस.डब्ल्यू. (लड़कियां) थी। 

सुबह के सत्र में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तथा सायंकालीन सत्र में हथियारों का जोडऩा तथा खोलना, मैप रीडिंग व ड्रिल परीक्षा हुई। परीक्षा इंचार्ज लैफ्टिनैंट कर्नल अनुज मान, कमांडिंग ऑफिसर 12 हरियाणा एन.सी.सी. बटालियन ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई। एडम ऑफिसर लैफ्टिनैंट कर्नल कुलदीप कुमार ने परीक्षा से संबंधित शानदार व्यवस्था के लिए गुरु नानक खालसा कालेज की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान कंवरजीत सिंह, प्राचार्या डा. सीमा शर्मा तथा एन.सी. ऑफिसर लैफ्टिनैंट डा. देवी भूषण की सराहना की। इस मौके पर सूबेदार मेजर लखबीर सिंह, डा. तेजपाल, डा. दीपक, सूबेदार कृष्णा, कैप्टन प्रवीन कौशिक आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static