स्कूली बसों में चलाया चैकिंग अभियान, 18 के काटे चालान

8/21/2019 2:22:16 PM

करनाल: स्कूली बसों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण विभाग की टीम द्वारा स्कूल बसों में चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम द्वारा एस.एस. इंटरनैशनल स्कूल, बाबा रामदास विद्यापीठ कलवेहडी, मोन्टफोर्ट पब्लिक स्कूल सुभरी, प्रताप पब्लिक स्कूल कुंजपुरा की 95 स्कूली बसों को सुरक्षित वाहन पॉलिसी के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 18 बसों में खामियां मिली जिसके चलते मोटर वाइन अधिनियम के तहत चालान काटे गए।

टीम द्वारा स्कूल प्रबंधकों को खामियां दूर करने के आदेश दिए गए। चैकिंग अभियान ए.डी.सी. अनीश कुमार यादव के आदेश अनुसार चलाया गया। ए.डी.सी. द्वारा मोन्टफोर्ट पब्लिक स्कूल व बाबा रामदास स्कूल की बसों को सुरक्षित स्कूल पॉलिसी की पालना करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोन्टफोर्ट पब्लिक स्कूल प्रशासन ने अपनी सभी स्कूल बसों का शैड बनाया हुआ था।

 ए.डी.सी. ने कहा कि सभी स्कूल अपने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग रहें और स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत नियमों की पालना करें। चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। चैकिंग टीम में सहायक सचिव सतीश जैन, निरीक्षक मुनीष कुमार, खेमचंद, सुरेंद्र पाढा सहित अन्य मौजूद रहे। 

Isha