बाबा रामदास स्कूल की 16 बसों की चैकिंग,  2 चालक मिले बिना वर्दी

7/20/2018 11:33:49 AM

करनाल (सरोए): अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण निशांत कुमार यादव के आदेशानुसार बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार स्कूल बसों की चैकिंग की जा रही है। चैकिंग टीम द्वारा बाबा रामदास स्कूल व मोन्ट फोर्ट वल्र्ड स्कूल सुबरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाबा रामदास स्कूल की 16 बसों में से 14 बसें सभी नियमों की पालना करती पाई गईं जबकि 2 बसों में ड्राइवर वर्दी में नहीं पाए गए। 

उसके बाद चैकिंग टीम द्वारा मोन्ट फोर्ट वल्र्ड स्कूल सुबरी के 36 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी बसें वातानुकूलित और सभी बसों में सी.सी.टी.वी. , फ स्र्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, महिला अटंैडैंट व सभी बस चालक-परिचालक वर्दी में पाए गए। अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, करनाल द्वारा स्कूल बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने स्कूल बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही न बरतें। किसी भी स्कूल बसों में कोई खामियां मिले तो पुलिस विभाग व परिवहन विभाग को तुरन्त सूचना दें ताकि उक्त स्कूल के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सके। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

Deepak Paul