गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

4/21/2019 11:14:17 AM

घरौंडा(दिलबाग): एजुकेशन हैल्थ एंड एनवायरनमैंट सोसायटी की ओर से उपमंडल के गांव जमालपुर में ग्राम पंचायत के साथ मिलकर शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान की अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत विभाग के पूर्व महानिदेशक व संस्था के अध्यक्ष बी.एस. मलिक ने की। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में शामिल समाज सेवियों ने पूरे गांव से पॉलीथिन हटाने व नालियों की सफाई का काम किया। 

इसके बाद गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों को मुख्यातिथि बी.एस. मलिक ने कहा कि दुनिया का पहला सुख निरोगी काया है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही हर सुख का आनंद ले सकता है। स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई सबसे जरूरी है। हमें नैतिकता के आधार पर साफ-सफाई रखनी चाहिए व पॉलीथिन का प्रयोग बंद करना चाहिए। स्वच्छता में सबसे बड़ी बाधा पॉलीथिन है। इस अवसर पर सरपंच सोहन सिंह राणा, बाबा महादेव गिरि, दिलबाग आर्य, जयकुंवार, किरण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

kamal