चोचड़ा के सरपंच को डी.सी. ने किया बर्खास्त

1/15/2019 2:31:04 PM

करनाल(काम्बोज): गांव चोचड़ा के सरपंच को पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में उपायुक्त आदित्य दहिया ने जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है। गांव वासी ने डी.सी. को दी अपनी शिकायत में बताया कि सरपंच द्वारा विकास गांव के 10 विकास कार्य करवाए गए, जिनमें करीब 40 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। इन कार्यों में ग्राम पंचायत को करीब सवा लाख रुपए की वित्तीय हानि पहुंची है। जब इस मामले में बी.डी.पी.ओ. द्वारा सरपंच से रिकार्ड मांगा गया तो सरपंच ने रिकार्ड देने से मना कर दिया। शिकायत के बाद उपायुक्त ने मामले की जांच अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपी गई, जिसमें पूरे मामले की जांच की गई और सरपंच को निजी रूप से सुना गया। 

सुनवाई के दौरान सरपंच कोई भी ऐसा दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जो जिससे वह निर्दोष साबित हो सके। जांच रिपोर्ट के मद्देनजर उपायुक्त आदित्य दहिया ने चोचड़ा सरपंच को पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 51(3) के तहत अपनी शक्तियों को प्रयोग करते हुए बर्खास्त कर दिया और ग्राम पंचायत को पहुंचाई गई हानि को को नियमानुसार वसूल करने के आदेश दिए। 

Deepak Paul