हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आए युवक की मौत

7/16/2018 3:07:34 PM

घरौंडा(टिक्कू): मलिकपुर गांव में शादी समारोह में टैंट लगाते समय एक युवक हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। बिजली का जोरदार करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। 

राजीव कालोनी निवासी 22 वर्षीय युवक धोला राम घरौंडा की एक टैंट हाऊस शॉप पर काम करता था। शनिवार की देर सायं धोला राम मलिकपुर गांव में राजबीर के घर आयोजित एक शादी समारोह में टैंट लगाने के लिए गया था। युवक ने टैंट लगाने के लिए लोहे का पोल उठाया तो पोल ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से जा टकराया और बिजली का करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को ग्रामीण सी.एच.सी. घरौंडा में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
 

Rakhi Yadav