मैडीकल कॉलेज में डायरैक्टर का छापा, अनुपस्थित रैजीडैंट डाक्टर किए निलम्बित

2/23/2020 8:39:46 AM

करनाल (मनोज) : कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में गत देर रात करीब एक बजे निदेशक प्रो. जदगीश चंद्र डिप्टी मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. कुणाल खन्ना को साथ लेकर औचक निरीक्षण करने पहुंचेे। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की जांच की तो 2 रैजीडैंट डाक्टर मौके पर नहीं मिले। इससे नाराज डायरैक्टर ने तुरंत अनुपस्थित रैजीडैंट डाक्टर सिरीना व पीयूष को निलंबित कर दिया।  

उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि रैजीडैंट डाक्टर्स रात के समय ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते हैं। यह डाक्टर अपने हॉस्टल में सोने के लिए चले जाते हैं। मामले की सच्चाई जानने के लिए वह खुद जांच करने पहुंचे थे। ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी समय-समय किए जाएंगे। ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।  

मामले की जांच के लिए डायरैक्टर ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें डॉ. निवेश अग्रवाल, डॉ. कुणाल खन्ना व डा. फोजिया रहमान खान को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर अस्पताल प्रशासन को सौंपेंगी। कमेटी सदस्य अब रात की ड्यूटी में तैनात स्टाफ से पूछताछ करेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट डायरैक्टर को सौंपेंगे।

Isha