शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पीएगा वही दहाड़ेगा : सौदा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 11:10 AM (IST)

करनाल (ब्यूरो): डा. भीमराव अम्बेदकर एक मिशन की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग सैक्टर-14 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में हुई। अध्यक्षता हरियाणा पब्लिक सॢवस कमीशन के सदस्य व मिशन के राज्य प्रधान अमरनाथ सौदा ने की। बैठक में दलित समाज की शिक्षा उत्थान के लिए विचार किया गया। प्रदेश के सभी जिलों से मिशन के पदाधिकारी मीटिंग में पहुंचे। करनाल जिला अध्यक्ष जयराज बिडलान ने कहा कि करनाल में बने भगवान वाल्मीकि भवन में समाज के गरीब बच्चों के लिए कोङ्क्षचग सैंटर चलाने का सुझाव दिया।

राज्य प्रधान अमरनाथ सौदा ने कहा कि हमें डा. भीमराव अम्बेदकर की शिक्षाओं से प्रोत्साहित होकर समाज के दलित विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए उत्साहित करने का कार्य करना चाहिए। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पीएगा वही दहाड़ेगा, इसलिए शिक्षा हमारे समाज के लिए सशक्त उपकरण है जोकि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रबल बना सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

static