पेपर देकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे, कई को हुई मायूसी

2/12/2020 2:17:28 PM

करनाल (नरवाल) : आई.टी.आई. चौक स्थित आदर्श स्कूल में मंगलवार को आई.सी.एस.ई. बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई। परीक्षा का पहला पेपर अकाऊंट्स का था। स्कूल में परीक्षा में 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा जिला में एकमात्र सैंटर आदर्श स्कूल में बनाया हुआ था। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं।

परीक्षा देकर लौटे कई विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए जबकि कई ऐसे विद्यार्थी भी रहे, जिनके चेहरों पर मासूसी साफ  देखी जा सकती है। हालांकि पेपर सिलेब्स से ही आया था, फिर भी कई विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर कठिन तो था लेकिन कुल मिलाकर ठीक ही रहा जबकि कई ने पेपर को टफ  बताया। बता दें कि आई.सी.एस.ई. बोर्ड 12वीं कक्षा परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से होगा और 30 मार्च को परीक्षा का समापन होगा। 

Isha