किसानों को नहीं मिला खराब फसल का मुआवजा

1/16/2019 3:26:08 PM

करनाल (सरोए): किसानों द्वारा खराब फसल के लिए फार्म भरे हुए करीब 4 माह का समय बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसानों को खराब हुई धान की फसल का मुआवजा नहीं मिला है। उधर फसल बीमा योजना करने वाली कंपनी के अधिकारी ने दावा किया जनवरी के अंतिम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगा, साथ ही जानकारी नहीं कि इस बार किसानों को कितना मुआवजा मिलेगा अर्थात कुल मुआवजा की राशि कितनी होगी।

इसके अलावा यह भी पुख्ता नहीं जिन किसानों की फसल का सर्वे हुआ था, उन सभी को मुआवजा मिलेगा या नहीं। काबिलेगौर है कि जिले में करीब 15431 किसानों ने कृषि विभाग के पास आवेदन किया था, जिन किसानों की धान की फसल बारिश के चलते खराब हो गई थी लेकिन इन किसानों में कंपनी द्वारा केवल 12000 किसानों का ही सर्वे किया गया है।

क्या कहते हैं सांख्यिकी सहायक

कृषि विभाग में कार्यरत सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के पास करीब 15434 फार्म आए थे, इनमें से 12000 किसानों की फसलों का सर्वे किया जा चुका है लेकिन अभी तक उनके पास जानकारी नहीं कि कब से कंपनी किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देना शुरू करेगी।

Deepak Paul