CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, देश भर में प्राप्त किया तीसरा स्थान (Watch Pics)

5/21/2016 2:36:27 PM

करनाल (कमल मिड्ढा): सी.बी.एस.ई. का परिणाम घोषित होने के साथ ही एक बार फिर बेटियों ने अपनी योग्यता साबित कर दी। सी.बी.एस.ई के परिणामों में पहले 3 स्थानों पर कब्जा कर देश की होनहार बेटियों ने जता दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होती।

 

इसी कड़ी में हरियाणा के करनाल की सोम्या ने भी आज के परिणामों में देश भर में तीसरा स्थान पाया है। उसने कोमर्स संकाय के तहत 495 अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट घोषित ही सोम्या के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और परिजनों ने सोम्या को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता का जश्न मनाया।

 

Punjab Kesari Tv से बातचीत में सोम्या ने कहा कि उसने इस स्थान को पाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी काम आई। उसने कहा कि उसकी इस उपलब्धि में उसके माता-पिता और अध्यापको का बड़ा योगदान रहा और सभी ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

सोम्या ने कहा कि वह आगे अर्थशास्त्र में डिग्री पाना चाहती है और उसके बाद ही भविष्य के बारे में कोई निर्णय लेगी। सोम्या ने सभी छात्रों को कड़ी मेहनत का मन्त्र देते हुए प्लानिंग से तैयारी करने की बात कही।