किसान के छोरे ने किया कमाल, Waste Material से बनाया ट्रैक्टर (Pics)

6/23/2016 12:43:55 PM

करनाल(कमल मिड़ढा): करनाल के गांव सालवन में एक किसान के छोरे ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो बड़े-बड़े नहीं कर सकते। इसके पास वेस्ट सामान को बेस्ट में तबदील  करने और उसको एक मशीन में बदलने का हुनर है।

 

जानकारी के अनुसार 12वीं के छात्र अनिल कुमार ने घर में पड़े वेस्ट सामान से एक ट्रैक्टर बनाया। जिसमें बाकी ट्रैक्टर की तरह सभी खूबियां है। इसकी लागत मात्र 300 रुपए है। यह आम ट्रैक्टर की तरह चलता है और काम करता है। इस होनहार किसान के बेटे ने उसके बाद एक जे.सी.बी मशीन बनाई, जोकि वेस्ट सामान टीन, लोहा, प्लास्टिक की वस्तुओं से बनी है। ये सब रिमोट के द्वारा चलती है।  

 

अनिल का कहना है कि वह बिना डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी बनाना चाहता है। छात्र ने बताया कि अगर मेरे गुरु मोहम्मद खान मुझे मोटिवेट न करते तो शायद यह सब करना मुमकिन न होता। उनकी प्रेरणा से यह सब काम हुआ है।