शहीद राममेहर ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया: काम्बोज

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 04:42 PM (IST)

इंद्री(गुप्ता):गांव खेड़ीमानसिंह में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के हैडकांस्टेबल राममेहर की रस्म किरया आयोजित की गई। मंत्री कर्णदेव कांबोज ने भी गांव में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीद के बेटे को गले लगाकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलवाया। मंत्री कांबोज ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शहीद राममेहर ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे शहीद जवान को वह शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि समौरा से खेड़ीमान सिंह मार्ग का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा शहीद के नाम से सरकार की तरफ से स्टेडियम भी बनवाया जाएगा। ये गांव वालों की तरफ से डिमांड भी आई है और एक गेट भी शहीद के नाम से बनवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static