विकास कार्यां के लिए सरकार का खजाना भरा पड़ा है : कर्णदेव

6/4/2017 4:18:15 PM

करनाल(शैली):हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने इंद्री क्षेत्र के गांव संगोहा, रम्भा तथा दरड़ में करीब 62 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक केंद्र तथा गली व फिरनी का उद्घाटन किया और लोगों की समस्याएं सुनीं तथा ग्राम पंचायतों द्वारा दिए गए मांग पत्र को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना लबालब भरा पड़ा है, पैसे के अभाव में किसी भी कार्य को अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। विकास कार्य करवाना सरकार की प्राथमिकता है। 

काम्बोज ने कहा कि वर्ष 2014 में जनता ने केंद्र व राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई, जिसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार द्वारा 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान करीब 106 विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की। इन सभी योजनाओं से देश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि विश्व पर्यावरण दिवस को सरकार द्वारा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सभी गांववासी इस दिन अपने-अपने गांव में सफाई अभियान चलाएं, पौधारोपण करें।