स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, फर्जी डाक्टर काबू

3/8/2018 12:35:31 PM

करनाल(ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग ने गांव ब्रास से एक फर्जी डाक्टर को पकड़कर उसके खिलाफ इंडियन मैडीकल काऊंसिल एक्ट 1956 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सी.एम. विंडो पर शिकायत आई थी कि गांव ब्रांस में एक व्यक्ति बिना डाक्टरी डिग्री व बिना लाइसैंस के प्रैक्टिस कर रहा है। उनके द्वारा दुकान की छानबीन करने के बाद दुकान से 16 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां पाई गई, जिनका कोई बिल नहीं दिखा सका। 

जब डाक्टरी की डिग्री व लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। उन्होंने कहा कि इंडियन मैडीकल काऊंसिल एक्ट 1956 तक कार्रवाई अमल में लाई गई। इसी प्रकार एक और व्यक्ति ने सी.एम. विंडो पर शिकायत दी थी कि निगदू में चल रहे एक अस्पताल के डाक्टर के पास कोई डिग्री व लाइसैंस नहीं है। शिकायत मिलते ही ड्रग इंस्पैक्टर सुनील दहिया के साथ मिलकर अस्पताल में चैकिंग की। वहां पर दोनों डाक्टरों के पास बी.ए.एम.एस. की डिग्री थी इसलिए शिकायत झूठी पाई गई।