31 किसानों ने गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन को किया समाप्त

8/15/2017 1:55:17 PM

करनाल(रोहित ग्राक):भारतीय किसान यूनियन की ओर से गत दिवस जेल आंदोलन के तहत 31 किसानों ने गिरफ्तारी देकर आंदोलन को समाप्त कर दिया। भारतीय किसान यूनियन 9 अगस्त से जेल भरो आंदोलन के तहत विभिन्न ब्लाक से प्रतिदिन 11 किसान अपनी मांगों को लेकर गिरफ्तारी दे रहे थे। निसिंग ब्लाक के किसान सुखा सिंह ने बताया कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे 23 जनवरी को दिल्ली का घेराव किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि भारत देश का किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार फिर भी सोई हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की फसल बीमा योजना किसानों पर एक तरह का टैक्स थोंपा जा रहा है। किसानों को फसल का सर्मथन मूल्य नहीं दिया जा रहा। स्वामीनाथन रिपोर्ट को सरकार वादा कर भूल गई है जिसको याद कराने को लेकर किसान जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने कहा कि सरकार से किसानों की 3 मांगें हैं जो सरकार को पूरी करनी हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में कर्ज से मर रहे किसानों के लिए पंजाब सरकार को आगे आना चाहिए ताकि किसान कर्ज मुक्त हो सकें।