CM सिटी करनाल में हुआ तिरंगा यात्रा का समापन

8/23/2016 6:48:23 PM

करनाल (कमल मिड्ढा): अगस्त से प्रदेश भर में चल रही तिरंगा यात्राओं का सी.एम सिटी करनाल में समापन हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और युवाओं से तिरंगे की आन बान शान को बनाए रखने के साथ देश भक्ति की भावना जागृत करने की बात कही।
 
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। इस तिरंगे ध्वज को फहराने की आजादी हमें एेसे ही नहीं मिली है बल्कि देश के असंख्य शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया और अनेक माताओं के बेटे, बहनों के भाई, अनेक महिलाओं के सुहाग देश के लिए शहीद हो गए। उन शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर राष्ट्र के नव-निर्माण में सहयोग दें। तिरंगा यात्रा में करनाल व् आस-पास के सैंकड़ों युवा, महिलाएं व् बच्चे अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा शहीद अमर रहें के नारों का उदघोष कर रहे थे।