मिशन एडमिशन नियम-134 ए, Online आवेदन के लिए बचे 8 दिन

3/12/2020 4:26:06 PM

करनाल (नरवाल) : नियम-134 ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले के लिए आवेदन के लिए अब 8 दिन मात्र बचे हैं। अभिभावक किसी भी नैट कैफे व कम्प्यूटर सैंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बात दें कि विभाग द्वारा 11 दिन बाद शनिवार को पोर्टल खोल दिया था। 11 दिन पोर्टल बंद रहने के चलते अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

अब विभाग द्वारा मेघावी परिवारों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो व पोस्टर बनाकर डाले जा रहे हैं। ताकि किसी भी मेधावी परिवार के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा लेने से वांछित न रह सके। वहीं, विभाग द्वारा नियम 134-ए अगर किसी अभिभावक को परेशानी आ रही है या फिर नियम-134 ए बारे में जानकारी लेने के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अभिभावक 20 मार्च तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन के बाद यहां करवाए फार्म जमा
अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन के बाद जो फार्म अभिभावक को दिया जाता है वह कक्षा दूसरी से पांचवीं कक्षा के फार्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में जमा करवाने होंगे। कक्षा छठी से आठवीं के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में जमा करवाने होंगे। वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन में जमा करवाने होंगे। 

345 स्कूलों में 9592 सीटें खाली
निजी स्कूलों द्वारा जो दोबारा खाली सीटों का ब्यौरा दिया गया है। उसमें 345 स्कूलोंं में 9592 आरक्षित सीटें हैं जिनमें कक्षा दूसरी से 12वीं के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च तक कर सकते है।  इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी को 27 मार्च तक आवेदनों की छंटनी कर सूची जारी करनी होगी। 12 अप्रैल को आवेदक छात्रों का टैस्ट होगा। फिर 18 अप्रैल को पहली कटऑफ लिस्ट जारी होगी। वही चयनित छात्र 20 से 28 अप्रैल तक एडमिशन ले सकते हैं।  
 

Isha