जिले में 200 से अधिक ट्यूबवैल खराब

7/12/2019 3:35:52 PM

करनाल (सरोए): जिलेभर में पिछले 10 सालों से अधिक समय में करीब 200 से अधिक ट्यूबवैल ठप्प हो चुके हैं लेकिन वे लावारिस हालात में हैं। उधर, पब्लिक हैल्थ ने कर्ण गेट में ठप्प हुए पुराने ट्यूबवैल को रिचार्ज वॉल बना दिया अर्थात रेन वाटर हार्वैस्ंिटग सिस्टम बना दिया। 

कर्ण गेट स्थित पब्लिक हैल्थ के कार्यालय के प्रांगण में जितना भी बरसाती पानी होगा, उसे बोर के माध्यम से धरती में भेजा जाएगा जिससे वाटर लैवल सुधरेगा। अगर जिला प्रशासन यही तकनीक पूरे जिले में खराब पड़े ट्यूबवैलों को रैन वाटर हार्वैसिं्टग सिस्टम में तब्दील कर दिए जाए तो बरसाती सीजन में करोड़ों लीटर पानी संजोया जा सकता है। 

काबिलेगौर है कि जिले में काफी तेजी से भू-जलस्तर गिरता जा रहा है, जिसका प्रमुख कारण पानी बचाने की परम्परा का न होना और पानी का आवश्यकता से अधिक दोहन करना। इसके अलावा उन फसलों को लगाना जो पानी की सबसे बड़ी दुश्मन है।  

Isha