न.पा. उप-प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज

2/19/2019 1:17:30 PM

घरौंडा(टिक्कू): नगरपालिका उप-प्रधान द्वारा नगरपालिका सचिव को फोन पर धमकी देने व शहर के विकास कार्य रोकने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न.पा. उप-प्रधान कंवलजीत पिं्रस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बीती 15 फरवरी को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने नगरपालिका उप-प्रधान कंवलजीत पिं्रस के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। शिकायत के मुताबिक 11 फरवरी को लगभग साढ़े 9 बजे नगरपालिका उप-प्रधान कंवलजीत सिंह का फोन आया कि सचिव शहर में होने वाले सभी विकास कार्यों को रोक दिया जाए। 

रिकॉॄडग में न.पा. उप-प्रधान कंवलजीत ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की जांच करवाने व न.पा. कर्मचारियों व अधिकारियों को नौकरी तक से हाथ धोने की धमकी दी थी।नगरपालिका सचिव की शिकायत के बाद घरौंडा पुलिस ने नगरपालिका उप-प्रधान कंवलजीत पिं्रस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  कार्यों को लेकर पहले भी सचिव से फोन पर बात होती रही है। मैंने कोई धमकी सचिव को नहीं दी। आप कॉल रिकाॄडग सुन सकते हैं उसमें ऐसी कोई भी बात नहीं है। 
 कंवलजीत पिं्रस, न.पा. उप-प्रधान, घरौंडा

नगरपालिका सचिव रविप्रकाश की शिकायत पर कंवलजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 दीपक कुमार, एस.एच.ओ. घरौंडा।
 

Deepak Paul