तीसरे दिन भी जारी रहा आशा वर्कर्स का धरना

1/13/2019 1:46:48 PM

करनाल(ब्यूरो): आशा वर्कर यूनियन का सी.एम.ओ. कार्यालय के बाहर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता प्रधान सुदेश ने की व संचालन कोषाध्यक्ष रोशनी देवी ने किया। सुदेश ने कहा कि एम.आर., आयुष्मान भारत योजना समेत तमाम तरह के एरियर व प्रोत्साहन राशियों का भुगतान सरकार की ओर से अभी तक आशा वर्कर्स को नहीं किया गया है। 

आशा वर्कर्स बार-बार सरकार से गुहार लगा चुकी हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं होती। इस मौके पर सीटू नेता जगपाल राणा व जोगा सिंह ने भाजपा सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में ङ्क्षनदा की। अध्यापक संघ के नेता कृष्ण कुमार निर्माण ने आशा वर्कर्स के धरने का समर्थन करते हुए एकजुटता का आह्वान किया। ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रधान राजिन्द्र सिंह, जनवादी महिला समिति की नेता जरासो देवी, खेत मजदूर यूनियन के राज्य नेता जगमाल सिंह ने आशा वर्कर्स को संबोधित किया। इस अवसर पर बबली, लक्ष्मी, सुमन, संतोष व कविता ने मांगों का विस्तार से जिक्र करते हुए सरकार से जल्द से जल्द मांगें लागू करने की बात कही। 

Deepak Paul