बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए अभिभावक आज तक कर सकते हैं आवेदन

3/20/2020 2:41:01 PM

करनाल (नरवाल) : नियम 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए अभिभावकों आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन करवा सकते हैं। उसके बाद 21 मार्च को सुबह 12 बजे ऑनलाइन फार्म को विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके बाद अभिभावकों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। वहीं अब समय कम रहने के चलते कॉमन सर्विस सैंटरों व कम्प्यूटर सैंटरों पर भीड़ बढऩे लगी है।

बात दें कि जिलेभर से 345 स्कूलों में 9592 सीटें खाली हैं जिन पर आवेदन होने हैं। इस बार कॉमन सर्विस सैंटरों के ज्यादा भीड़ होने के कारण निजी कम्प्यूटर सैंटरों के संचालक चांदी कूट रहे हैं जबकि कॉमन सर्विस सैंटर पर मात्र 20 रुपए में फार्म को ऑनलाइन किया जाता है। इस समय विभाग द्वारा नियम 134ए के तहत एडमिशन के लिए जागरूक करने के लिए हैल्पलाइन नंबर, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भेजना व पोस्टर लगाकर लोगों नियम 134ए के तहत जागरूक कर रहे हैं। वहीं इस बार जिला उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियोंं की मीटिंग लेकर नियम 134ए के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 

Isha