वैबसाइट न चलने से लोगों को खाने पड़ रहे धक्के, नहीं हो रहा समाधान

11/23/2017 2:20:05 PM

इंद्री(का.प्र.):सरकार ने लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए ई-दिशा केंद्रों के माध्यम से कई तरह के प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन पिछले कई दिनों से उक्त प्रमाण पत्र बनाने के लिए चल रही वैबसाइट बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए लोगों ने बताया कि वह कई दिन से ई दिशा केंद्र पर अपने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं लेकिन उप केंद्र संचालक उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं। उक्त केंद्र संचालक कह रहे हैं कि उनकी वैबसाइट नहीं चल रही है। 

लोग इस व्यवस्था को लेकर काफी निराश और हताश हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जनता को सुविधाएं देने के दावे तो बड़े-बड़े कर रही है लेकिन वास्तविक रूप में लोगों की परेशानी कम करने की बजाय और भी बढ़ती ही जा रही है। जब इस मामले में नायब तहसीलदार बलवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में लोगों की शिकायतें मिली हैं तथा अधिकारियों से इस मामले में कह दिया गया है। वैबसाइट न चलने से आ रही परेशानी को जल्द ही दूर करा दिया जाएगा।