गली में लगी इंटरलॉकिंग टाइलें दबने से लोग परेशान

1/19/2019 11:53:42 AM

करनाल(लखनपाल): शहर के दयालपुरा मोहल्ला में गली में लगी इंटरलॉकिंग टाइलों के दब जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों को जहां आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनके साइकिल-स्कूटर के कई बार असंतुलित हो जाने से चोटिल हो जाने का भी डर बना रहता है। मोहल्ले में रहने वाले अनुपम कम्बोज, ओम प्रकाश, सुरेश कम्बोज, सुशील कम्बोज, राजू, अशोक इत्यादि का कहना है कि लगभग 5 फुट चौड़ी इस गली के साथ तकरीबन 20 मकान हैं।

पहले यह गली सीमैंट की एकदम पक्की गली बनी हुई थी लेकिन जब से प्रशासन द्वारा पानी के पाइप डालने को लेकर इस सीमैंट की पक्की गली को उखाड़कर पुण: इंटरलॉकिंग टाइलों द्वारा बनाया गया है थोड़े अरसे के पश्चात इस गली के कई जगह से दब जाने के कारण इस पर लगी इंटरलॉकिंग टाइलें भी बैठनी शुरू हो गई हैं जिससे इस गली मैं आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि इस गली में लगी इंटरलॉकिंग टाइलों को उखड़वाकर पहले इसका नीचे का लेवल मजबूत करके दोबारा से इस गली को पक्के तरीके से बनाया जाए ताकि इस पर से आने-जाने वाले लोगों को राहत मिल सके।  

Deepak Paul