पुलिस ने भीख मांगते 14 बच्चे पकड़े, बाल कल्याण समिति को सौंपे

2/23/2019 11:26:42 AM

करनाल(काम्बोज): पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों से भीख मांगते हुए 14 बच्चों को पकड़कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शहर में फ्रूट की रेहड़ी, ईंट भ_ा के पास कई नाबालिग बच्चे भीख मांग रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 14 बच्चों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।

जहां पर सभी बच्चों की काऊंसिङ्क्षलग की गई और उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी, भीख मांगने वाले या लापता हुए बच्चों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस की टीमें शहर में अलग-अलग जगह पर छानबीन करती हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस ने भीख मांगने वाले बच्चों को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी करवाना कानून जुर्म है। यदि कोई बाल मजदूरी करवाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Paul