सैक्टर-32 वासी आवारा पशुओं से परेशान

10/10/2018 1:25:49 PM

करनाल(नरवाल): सैक्टर-32 में आवारा पशुओं के कारण वहां पर रहने वाले लोग बदतर जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सैक्टर-32 में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर भैंस और घोड़े चराने वाले लोगों ने जीना दूभर किया हुआ है। बच्चों का घरों के बाहर खेलना व बुजुर्गों और बड़ों का अपने घरों के बाहर बैठना और घूमना भी खतरे से खाली नहीं है। हर रोज घरों के बाहर व पूरे सैक्टर की सड़कों पर गोबर की वजह से गंदगी फैल रही है। पशु चराने वाले लोगों को यदि सैक्टर में पशु लेकर आने से रोका जाता है तो वे सैक्टर वासियों के साथ गाली-गलौच करते हैं।

सैक्टर वासियों का कहना है कि इन आवारा पशुओं के कारण हर समय किसी न किसी हादसे का डर लगा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से इन पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता वह सी.एम. को इसकी शिकायत देंगे।

Deepak Paul