नारकीय जीवन जीने को मजबूर शिव कालोनीवासी

9/12/2018 11:29:37 AM

करनाल(लखनपाल): लाइनपार क्षेत्र की सबसे पुरानी शिव कालोनी के रेल लाइन के नजदीक रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।  कालोनीवासी अमित, गीता, जितेंद्र प्रसाद, किरण, चंद्रप्रकाश, प्रिया व चंदा का कहना है कि 8-10 साल से हम इस कालोनी में रह रहे हैं परंतु यह कालोनी अप्रूेड होने के बावजूद भी विकास के मामले में बिल्कुल जीरो है। 

उनका कहना है कि अभी तक यहां पर न कोई सीवरेज/ पानी की कोई व्यवस्था है न बिजली के खम्भे लगे हैं, बांसो के सहारे बिजली की तारें लगी हुई हैं और न ही कोई सड़कें बनी हुई हैं जबकि उनके मकानों की रजिस्ट्रियां हो रही हंै, बिजली के मीटर लगे हुए हैं और वह हर प्रकार के टैक्स भरते हैं। 

उनका कहना है कि चुनावों के दिनों में हर पाॢटयों के नेता लोग आकर बड़े-बड़े वायदे कर जाते हैं और कह जाते हैं कि उनकी सरकार आने पर यह सारी समस्याएं दूर करा दी जाएंगी परंतु चुनावी मौसम गुजर जाने के बाद कालोनी की समस्याओं को दूर कराना तो दूर किसी नेता के दर्शन तक भी नहीं होते।  
 

मामला अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला नगर निगम का है परंतु जब उन्हें यह बताया गया कि अभी तक तो वहां किसी किस्म का भी विकास ही नहीं हुआ है तो उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं और उक्त समस्याओं को देखने का पूर्ण आश्वासन दिया है।  

Deepak Paul