जागा प्रशासन, व्यर्थ बहने से बचाया लाखों लीटर पानी

7/13/2019 1:35:45 PM

करनाल (सरोए): सैक्टर-6 स्थित गुरु ब्रह्मानंद चौक के पास बनाए गए शौचालय के ऊपर लगी टैंकी को नगर निगम प्रशासन ने ठीक करवा दिया। जिसके चलते टैंकी से प्रतिदिन व्यर्थ बहने वाला लाखों लीटर पानी बच गया। 

काबिलेगौर है कि इस मुद्दे को पंजाब केसरी ने प्रमुखता के साथ उठाया था। जिसके चलते नगर निगम प्रशासन की आंख खुली और उसने अगले ही दिन शौचालय की टैंकी को ठीक करवाया लेकिन ये तो छोटी सी शुरूआत है, अगर नगर निगम व हुडा विभाग संयुक्त रूप से प्रयास करे तो प्रतिदिन करोड़ों लीटर पानी बचाया जा सकता है, साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाई जा सकती है लेकिन दोनों ही विभागमिलकर खासकर पानी बचाने की मुहिम में गंभीरता नहीं दिखा रहे। अगर दोनों ही प्रशासन गंभीर होते तो अब तक जिले में कहां-कहां पर लीकेज है, टोंटियों पर टैब नहीं है, कहां पर टैंकी के ऊपर ऑटोमैटिक सिस्टम नहीं लगा है। अगर ये ही कमियां नगर निगम का पब्लिक हैल्थ व हुडा का पब्लिक हैल्थ दूर कर दे तो ये आने वाली पीढ़ी पर बड़ा उपकार होगा। जिसका कोई मोल नहीं हो सकता।  

Isha