मैडीकल कालेज से रैफर किए मरीज को P.G.I.में एडमिट करने से किया मना

9/18/2019 3:53:13 PM

करनाल (सरोए): कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कालेज से रैफर किए अज्ञात मरीज को रोहतक पी.जी.आई. के डाक्टरों ने एडमिट करने से मना कर दिया जिसके चलते मरीज को मजबूरीवश वापस मैडीकल कालेज लाना पड़ा। मरीज को रोहतक पी.जी.आई. के एडवांस ट्रामा सैंटर व ट्रामा सैंटर में ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने साफ मना कर दिया।

इसे वापस मैडीकल कालेज ले जाओ। जिसे मैडीकल कालेज के डाक्टरों की लापरवाही कहें या फिर रोहतक पी.जी.आई. के उन डाक्टरों की जिन्होंने मरीज का चैकअप किए बिना ही बैरंग लौटा दिया। यह तो जांच का विषय हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अज्ञात मरीज के पैर में चोट लगी हुई है।

मैडीकल कालेज प्रबंधन को चाहिए कि अगर मरीज को रैफर कर दिया गया तो उसे क्यों नहीं पी.जी.आई. में दाखिल किया गया। मामले की जांच करवाई जाए ताकि किसी मरीज का मजाक न बन सके। वहीं समाचार लिखे जाने तक मरीज को मैडीकल कालेज में दाखिल नहीं किया गया था। डा. गुलशन गर्ग ने कहा कि मामले के बारे में पता करके ही कुछ बताया जा सकता है लेकिन मरीज को सबसे पहले बेहतर इलाज मिलना चाहिए।
 

Isha