इंटरनैट सेवा बंद होने से लोगों को खाने पड़े धक्के

12/13/2017 2:08:35 PM

तरावड़ी(चावला):कई दिनों से बैंकों में इंटरनैट सेवा बंद होने और कई बार नैट की स्पीड कम होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक उपभोक्ता लवलीन, चक्षु, साक्षी, नेहा मुंजाल, कोमल, ममता, क्षमता, विन्नी, कणिका भारद्वाज, कमल शर्मा, कम्मू, विशाल, विशु, रोहित सिंह, अमन सिंह, समेत अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि वह जब भी बैंकों में अपना कामकाज निपटाने के लिए जाते हैं तो उन्हें सुनने को मिलता है कि इंटरनैट बंद है

काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद भी इंटरनैट बंद पड़ा होता है। वहीं बैंक अधिकारी अशोक मदान से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि कुछ दिनों से पीछे से ही इंटरनैट सेवा बंद होने के कारण यह परेशानी आ रही है लेकिन जैसे ही सिस्टम शुरू होते हैं तो हम उपभोक्ताओं को हर तरह सुविधाएं दे रहे हैं। वहीं, आगे से इस तरह की लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए बैंक प्रबंधन अपने इंतजाम कर रहे हैं।