जरूरत पडऩे पर पैट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर करेंगे विचार : खट्टर

10/30/2017 2:26:11 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा भट्ठों पर डिवाइस लगाने के निर्देश दिए गए है तथा किसानों को पराली जलाने से होने वाली हानि के बारे में भी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है, वहीं किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्र भी अनुदान राशि पर दिए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज करनाल में दी। उन्होंने पैट्रोल-डीजल के रेट को कम करने के प्रश्न पर कहा कि हरियाणा में अन्य प्रदेशों से कम वैट है यहां पर पैट्रोल-डीजल के रेट भी कई प्रदेशों से कम हैं यदि जरूरत पड़ी तो पैट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर विचार किया जा सकता है।