गहने व बेटी को लेकर पत्नी फरार, मामला दर्ज

9/20/2019 2:04:09 PM

करनाल (नरवाल): शहर में आई.टी.आई. चौक के समीप कॉलोनी से एक पत्नी अपनी बेटी को साथ लेकर फरार हो गई। वह घर से गहने व 20 हजार रुपए भी साथ ले गई। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति राजकुमार ने बताया किय उसके पास साढ़े 3 साल की बेटी है। उसकी पत्नी 9 सितंबर की रात को बेटी को साथ ले गई और घर में रखे 20 हजार रुपए सोने का हार व अन्य गहने भी साथ ले गई।

Isha