डेंगू ने ली महिला की जान, प्रशासन बेसुध

11/14/2017 1:34:54 PM

असंध (बिंदल):नगर में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और आज फिर एक महिला की मौत बुखार के चलते हो गई। बार-बार डेंगू और वायरल बुखार के कारण हो रही मौतों से आम लोग परेशान हैं और स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका प्रशासन आज तक नगर के पूरे 15 वार्डों में फॉगिंग तक करवाने में विफल रहा। 

पहले भी हो चुकी है 2 की मौत
गौरतलब है कि नगर के वार्ड 14 के शिवम पांचाल और वार्ड 4 के पार्षद महेन्द्र जांगड़ा की मौत संदिग्ध डेंगू के चलते हुई थी, वहीं नगर का एक व्यक्ति अजायब सिंह भी रहस्यमयी बुखार का ग्रास बन चुका है। जानकारी के अनुसार नगर के विवेकानंद स्कूल में रही अध्यापिका वंदना छाबड़ा को बुखार की शिकायत थी और बुखार की बीमारी के चलते वंदना को परिजनों द्वारा पुरानी मंडी में स्थित एक अस्पताल के डाक्टर से इलाज करवाया गया था। इस आशय की पुष्टि करते हुए नगर पालिका चेयरमैन दीपक छाबड़ा ने बताया कि वंदना को पिछले 3 दिनों से बुखार था और स्थानीय चिकित्सक द्वारा जवाब दिए जाने के बाद उन्हें करनाल के निजी अस्पताल मे दाखिल करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उनका बी.पी. बुखार के चलते ज्यादा डाऊन हो गया था और कल बीती रात करनाल के प्राइवेट अस्पताल सिग्नस में उनकी मौत हो गई।