मारकंडा नदी में आया 3,000 क्यूसेक पानी
punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 10:05 AM (IST)
शाहाबाद मारकंडा(अरुण): मारकंडा नदी में बीती रात पहली बार 3,000 क्यूसिक बरसाती पानी आया। इससे मारकंडा नदी में लगी फसलों व आसपास के इलाके को फायदा होगा। गेज रीडर रोशन लाल ने बताया कि बुधवार देर रात 3,000 क्यूसिक पानी मारकंडा नदी में पहुंचा जो सुबह तक उतरकर मात्र 900 क्यूसिक रह गया है।