40 प्रतिशत तक के दिव्यांगों को मिलेगी नि:शुल्क बस सेवा : बेदी

11/8/2017 11:38:16 AM

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा में राज्य सरकार ने 40 प्रतिशत तक के दिव्यांगों को बस सेवा नि:शुल्क देने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत तक के दिव्यांग के लिए बस में हैल्पर का किराया भी माफ किया है। बेदी पिपली रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए विशेष ई.डी.पी. प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री बेदी, पंजाब नैशनल बैंक के सर्कल हैड एस.के. चोपड़ा, एल.डी.एम. हरि सिंह गुमरा, संस्थान के निदेशक कृष्ण लाल तोगला, भाजपा युवा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामपाल पाली ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले प्रार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।