हरियाणा में 6091 वैट डीलर डिफाल्टर घोषित

7/7/2018 10:56:29 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य में कुल 6091 वैट डीलरों को चिन्हित किया है, जिनका बकाया 5 लाख रुपए से ऊपर है। विभाग ने ऐसे डिफाल्टर डीलरों की फोटो विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि सार्वजनिक लेखा समिति के वर्ष 2012-13 की रिपोर्ट के निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई की गई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि ऐसे सभी डिफाल्टर डीलरों की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित होनी चाहिए।

किस जिले में कितने वैट डिफाल्टर
उन्होंने बताया कि विभाग ने 5 लाख से ऊपर के बकाया 6091 वैट डीलरों की सूची जिलावार तैयार की है जिनमें से जिला अम्बाला में 411 डीलर, जिला भिवानी में 136, फरीदाबाद (पूर्व) में 206, फरीदाबाद (पश्चिम) में 252, फरीदाबाद (उत्तर) में 404, फरीदाबाद (दक्षिण) में 130, गुरुग्राम (पूर्व) में 481, गुरुग्राम (पश्चिम) में 275, गुरुग्राम (उत्तर) में 350, गुरुग्राम (दक्षिण) में 317, करनाल में 185,  कैथल में 125, कुरुक्षेत्र में 59, फतेहाबाद में 47, हिसार में 179, झज्जर में 295, जगाधरी में 311, जींद में 59, मेवात में 67, पंचकूला में 477, पलवल में 26, पानीपत में 188, महेंद्रगढ़ में 31, रेवाड़ी 138, रोहतक में 83, सिरसा में 126 और सोनीपत में 733 हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे 50 टॉप डिफाल्टरों की सूची फोटो सहित विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

Deepak Paul