विदेश भेजने के नाम पर हड़पे 7 लाख, दम्पति नामजद

2/21/2019 1:45:40 PM

शाहाबाद मारकंडा(अरुण): लोन दिलाने और विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर एक दम्पति ने 7 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने दम्पति के खिलाफ विभिन्नधाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गुरविन्द्र सिंह निवासी मंधेड़ी ने बताया कि प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी राघव निवासी कैथल ने धोखाधड़ी कर उससे करीब 7 लाख रुपए नकद, उसके व उसक ी पत्नी के चैक और अन्य जरूरी कागजात हड़प लिए हैं। जब उसने अपनी रकम व कागजात आरोपियों से वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। गुरविन्द्र ने बताया कि प्रदीप व उसकी पत्नी को वह काफी समय से जानता था। प्रदीप कुमार ने उसे डी.एच.एल. से होम लोन दिलाने का आश्वासन देकर उसकी जमीन की डीड, उसके व उसकी पत्नी जसविन्द्र कौर के चैक ले लिए। 

शिकायतकत्र्ता के अनुसार अभी लोन की प्रक्रिया चल रही थी कि प्रदीप कुमार व उसकी पत्नी राघव ने उसे कहा कि उसके कई रिश्तेदार विदेश गए हुए हैं, यदि वह अपने किसी जानकार को आस्टे्रलिया अथवा कनाडा भेजना चाहता है तो बताए। उसने अपने रिश्तेदार कुलदीप सिंह को प्रदीप से मिलाया तो उसे आस्टे्रलिया भेजने के लिए 15 लाख रुपए में बात तय हो गई। इसके बाद प्रदीप कुमार ने 17.11.2018 को 11,500 रुपए लोन के लिए फाइल खर्चा, प्रदीप कुमार की पत्नी ने 2.88 लाख बैंक खाते से और 4 लाख रुपए दिनांक 22.11.2018 को प्रदीप ने भी उसके बैंक खाते से निकलवाए। रकम लेने के बाद दम्पति ने न तो उसका होम लोन पास करवाया और न ही रिश्तेदार कुलदीप सिंह को विदेश भिजवाया। जब इस बारे में आरोपियों से फोन पर बात की तो पहले वे बहानेबाजी करते रहे, मगर बाद में साफ इन्कार करते हुए कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने शिकायत के बाद दम्पति के विरुद्ध मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Deepak Paul