दुकान से सोने के झुमके चुराने की तीनों आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

7/16/2018 12:45:51 PM

कुरुक्षेत्र(धमीजा): जिला पुलिस की अपराध शाखा-2 ने करीब सवा महीने पहले शहर के मेन बाजार से एक ज्वैलर्स की दुकान से सोने की झुमकियों का डिब्बा चुराने वाली तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जगदीश चंद न्यू विकास ज्वैलर्स पालिका बाजार थानेसर ने कृष्णा गेट चौकी में शिकायत दी कि गत 6 जून को उसकी दुकान पर 3 महिलाएं आईं और सोने के गहने देखने लगीं। महिलाओं ने चकमा देकर उनका सोने की झुमकियों का डिब्बा चोरी कर लिया। 

सी.सी.टी.वी. फुटेज से उनको चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अपराध शाखा-2 को सौंपी थी। अपराध शाखा-2 के सहायक उपनिरीक्षक नीरज की टीम ने फोटोज के आधार पर भानू बैन, मनीषा व रसीला निवासीयान किराएदार रघबीर नगर थाना ख्याला दिल्ली को शामिल तफ्तीश किया गया। पूछताछ में तीनों महिला आरोपियों ने झुमकियों का डिब्बा चुराने की बात कबूली। पुलिस ने तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। इस दौरान महिलाओं से चुराए गए सोने के गहने बरामद किए। महिला आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Rakhi Yadav