नगरपालिका पर बिना टेंडर खोले बांटने का आरोप

7/15/2018 12:48:43 PM

शाहाबाद मारकंडा (अरुण): आर.टी.आई. कार्यकत्र्ता राकेश बैंस ने न.पा. प्रशासन पर आरोप जड़े हैं। उन्होंने नगरपालिका शाहाबाद की नालियों व गलियों के निर्माण को लेकर ऑनलाइन टैंडर्स में ठेकेदारों, प्रधान, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत करके सरकार को लाखों रुपए का नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। 
डी.सी. को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि न.पा. ने गत 11 जुलाई को शाम 5 बजे तक शाहाबाद की गलियों व नालियों के निर्माण के लिए ऑनलाइन टैंडर मांगे थे। 

12 जुलाई को ठेकेदारों ने सभी कागजात जमा करवाने थे और दोपहर 2 बजे टैंडर खुलने थे। 
शिकायत में कहा गया कि एम.ई. ने फोन पर जानकारी दी कि अभी तक टैंडर नहीं खोले हैं जोकि सोमवार को खोले जाएंगे। 
शिकायत में आरोप लगाया कि नगरपालिका में टैंडर डालने से पहले सभी ठेकेदारों की बैठक हुई। 
टैंडर को सभी ने मिलकर आपस में बांट लिए। इसमें ठेकेदारों के हिस्से में 55 लाख, 50 लाख, 42 लाख, 24 लाख तथा 15 लाख के  टैंडर शामिल हैं। 
इनमें 2 भाजपा नेता व 2 पार्षद पति भी शामिल हैं जो किसी दूसरे के नाम पर ठेके लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सभी टैंडर 14 से 15 प्रतिशत अधिक पर दिए हैं। 
शिकायत में उन्होंने खुलासा किया कि टैंडर में किस नम्बर का काम किस ठेकेदार को सौंपा गया है। 
उन्होंने कहा कि सभी टैंडर्स की जांच की जाए तथा प्रधान, एम.ई. तथा ठेकेदारों के खिलाफ सरकारी पैसे को नुक्सान पहुंचाने, पद का दुरुपयोग करने व साजिश रचने के खिलाफ कार्रवाई करें।

Deepak Paul