डेंगू से छात्र की मौत, गांव डोडा खेड़ी पसरा सन्नाटा

9/29/2015 6:46:21 PM

कुरुक्षेत्र, (रणदीप  रोड) :  जिले में डेंगू पॉजिटिव के 68 केस और एक मोत कन्फर्म होने की बात खुद सिविल सर्जन मानते हैं हालाँकि आंकड़े इससे दुगने तिगने हैं, लेकिन कुरुक्षेत्र जिले के गांव डोडा खेड़ी के रोहित उम्र पंद्रह साल जो दसवी कक्षा का छात्र था उसकी मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है और परिजन गमजदा हैं।

कुरुक्षेत्र के सिविल सर्जन डाक्टर मुकेश ने डेंगू से दसवी कक्षा के रोहित की मौत की पुष्टि करते हुए बतया कि रोहित को 22 सितम्बर को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया था। उसकी हालत काबू में नहीं आई तो उसे पी जीआई  चंडीगढ़ भेजा। जहां उसकी मोत हो गयी। उन्होंने मृतक के घर के पास फागिंग करवाने और सभी टेस्ट करवाने का दावा किया। रोहित के पिता जगदीश ने सारी  दास्ताँ बयां की जोकि स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी की पोल खोलने के लिए काफी है खुद सुने जगदीश कुमार की जुबानी की कैसे उनके बेटे की देखभाल ठीक नहीं हुई।