शूगर मिल ने किया किसानों को 48 करोड़ रुपए का भुगतान

2/6/2016 11:20:24 AM

शाहाबाद मारकंडा(रणजीत): शाहाबाद शूगर मिल का पिराई सत्र निर्विघ्न रूप से चल रहा है। अब तक पिराई सत्र के 65 दिनों तक किसानों को गन्ने का 48 करोड़ रुपए का भुगतान बैंकों के माध्यम से कर दिया है जबकि लगभग 30 करोड़ रुपए का भुगतान शेष है। शूगर मिल के एमडी बीएस कालीरमन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसानों का 78 में से 48 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है और 10-10 दिन के अंतराल पर भुगतान किया जा रहा है। चीनी मिल अब तक करीब 25.67 लाख कि्ंवटल गन्ने की पिराई करके 2,64,700 कि्ंवटल चीनी का उत्पादन कर चुकी है। शूगर मिल ने इस पिराई सत्र में 10.70 प्रतिशत रिकवरी प्राप्त करके नया रिकार्ड बनाया है। 

उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण क्षेत्र में सीओजे 85 गन्ने का उत्पादन बढऩा है।  अब तक मिल ने 1.90 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात किया है जिससे मिल को अतिरिक्त 7.70 करोड़ रुपए की आमदन हुई है।