अमर शहीद सोहन लाल पाठक की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर

2/10/2019 12:30:20 PM

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): पर्यावरण प्रहरी एवं डायमंड रक्तदाता डा.अशोक कुमार वर्मा ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान शहीद सोहन लाल पाठक के बलिदान को समॢपत एल.एन.जे.पी. अस्पताल कुरुक्षेत्र में 212वां रक्तदान शिविर लगाया। इसमें रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के उपप्रधान एवं शिक्षक डा.भारतेंदु हरीश मुख्यातिथि थे, जबकि रक्तकोष अधिकारी डा.विनोद तंवर की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में स्टार रक्तदाता प्रधान सिपाही संजीव राणा और स्टार रक्तदाता प्रवीण धीमान अति विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने शहीद सोहन लाल पाठक को नमन किया।

मुख्यातिथि ने कहा कि डा. अशोक स्वयं 123 बार रक्तदान कर चुके हैं और 212 रक्तदान शिविर आयोजित कर 10,097 से अधिक रक्त इकाई राजकीय रक्तकोषों को देने का सराहनीय कार्य कर चुके हैं। डा. विनोद ने कहा कि रक्त कोष में प्रतिदिन 25 से 30 इकाई रक्त की आवश्यकता होती है जो शिविर के माध्यम से ही पूरी होती है। शिविर के संचालन में अक्षय वर्मा और दिव्या वर्मा का योगदान रहा। इस अवसर पर कुसुम, प्रणव वर्मा, ईशान, नरेंद्र, दुर्गा, सचिन, रामकुमार, करनैल, आमिर, नरेश सैनी, संजीव कुमार, प्रवीण, सीमा और अक्षय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
 

Deepak Paul