6वीं से 9वीं कक्षा के बच्चों का चैक किया जाएगा स्किल लैवल : तुषार

5/23/2017 4:43:36 PM

पिहोवा : बी.ई.ओ. राजकुमार तुषार ने स्टूडैंट लॄनग एचीवमैंट सर्वे के तहत गांव रूआं, भटेड़ी व भेरिया स्कूलों का दौरा किया। इस अवसर पर बी.ई.ओ. राजकुमार ने बताया कि एस.एल.ए.एस. कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग 6वीं से 9वीं कक्षा के बच्चों का स्किल लैवल चैक करके एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इससे पढ़ाई में कमजोर चल रहे बच्चों का आंकड़ा सामने आएगा। जिसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिला परियोजना संयोजक अरुण आश्री ने हरिगढ़ भौरख, बाखली व भौर सैयदां के स्कूलों का दौरा करके जायजा लिया। इस मौके पर सुनील कौशिक सहित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।