टीचरों की कमी के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर लगाया ताला

2/12/2016 2:35:42 PM

कुरुक्षेत्र (विनोद कुमार खु्ंगर): पिहोवा के गांव धुलगढ-गुलडेहरा में सरकारी स्कूल में टीचरों की कमी व एक टीचर की डेपूटेशन के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगा दिया और सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

ग्रामीणो ने बताया कि स्कूल में लगभग 550 छात्र-छात्राएं पढते हैं,लेकिन यहां टीचरों की कमी है जिससे बच्चों की पढाई खराब हो रही है। इसके बावूजद विभाग ने एक साइंस टीचर को डेपूटेशन पर रखा हुआ है। उसे गांव थाना के सरकारी स्कूल में भी बच्चों को पढाने के लिए जाना पडता है। इससे यहां के बच्चों की पढाई पर बुरा असर पडता है। स्कूल के बच्चों का भी कहना है कि टीचरों की कमी है और उनका सिलेबस भी कवर नहीं हो पाया रहा है जबकि वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं। 

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही स्कूल में टीचरों की कमी को पूरा किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि टीचरों की कमी को लेकर वे कई बार बडे अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।