नव-वर्ष में विकास के होंगे नए आयाम स्थापित : बेदी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 01:34 PM (IST)

शाहाबाद मारकंडा(ब्यूरो):राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने अपने निवास स्थान पर प्रैसवार्ता करते हुए कहा कि नव वर्ष में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा क्षेत्रवासियों की बाकी बची हुई मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए वह हर समय प्रयासरत हैं। क्षेत्र में हर ओर विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को भावांतर भरपाई योजना देकर मुख्यमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय देश व प्रदेश में भाजपा का है। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री रविंद्र सांगवान ठोल, न.पा. प्रधान बलदेवराज चावला, जि.प. सदस्य सुरेंद्र कश्यप माजरी, सुदर्शन कालड़ा, धर्मबीर हंस, तेवरखान, सरपंच गुरविंद्र मंधेडी, महामंत्री जगदीप सांगवान ठोल, ब्लॉक समिति वाईस चेयरमैन रिंकू चहल, गोपाल राणा, जितेंद्र धुराला जिला कोषाध्यक्ष एस.सी.मोर्चा, सुल्तान अजराना, अमरजीत डांगी, जुग्गा जैनपुर सरपंच, मलकीत ढकाला सरपंच, विक्रम बीबीपुुर सरपंच, अमरजीत सरपंच, डा. राजू नगला सरपंच, नरेश खेड़ा, रामकरन यारा आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static