2 दिन की हड़ताल से धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को होगा 300 करोड रुपए का नुकसान

3/15/2021 4:37:16 PM

कुरुक्षेत्र(विनोद): देश भर में सरकारी बैंकों में आज से 2 दिन की हड़ताल। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इस कारण लगभग 300 करोड रुपए का नुकसान हो सकता है। 2 दिन की हड़ताल से 2 दिन के लिए पूरी तरह से बैंकों के बाहर ताले लटक गए हैं।  दो बैंकों के निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में सोमवार और मंगलवार को देश भर में 10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे 9 बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने इसकी घोषणा की है इससे बैंक आने वाले ग्राहकों को असुविधा हो सकती है।

दरअसल फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट का ऐलान करते समय कहा कि सरकार इस साल 2 सरकारी बैंकों और एक इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण का फैसला किया है, जिसकी वजह से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले 9 यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देश भर में हड़ताल करने की घोषणा की है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha